ये इश्क
ये इश्क
इश्क क्या है, एक इबादत या किसी को पाने का जुनून?
इश्क में पागलपन का होना उतना ही जरूरी है या इश्क में एक इश्क का होना?
इश्क का एहसास होना काफी है या उसको पलभर में अपना बना के सुकून मिलने में है?
इश्क में रहने का मज़ा एक दायर में है या असीमता मे हैं दीवानापन ?
इश्क मेरी नज़रों की खामोशियों में है या तेरी आँखों के इकरार में है?
चल तू ही बता…
इश्क़ के अफ़साने

Comments
Post a Comment